हाजीपुर, नवम्बर 11 -- हाजीपुर । नगर संवाददाता जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र पहाड़पुर पूर्वी पंचायत स्थित जमींदारी घाट जाने वाली रोड में पुलिया के निकट से शुक्रवार को पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया था। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल मुख्य अपराधी समेत एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त एक कुदाल एवं एक लोहे की रॉड बरामद की है। गिरफ्तार अपराधी जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर पूर्वी गांव निवासी विजय चौधरी का पुत्र राजा कुमार एवं लखीसराय जिले के ताजपुर बढ़िया गांव निवासी बबलू यादव के पुत्र विकास कुमार के रूप में हुई है। पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अपराधी ने बताया कि 01 साल पहले दिल्ली में मृत युवक मोहन कुमार एवं राजा कुमार के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा...