गोरखपुर, जनवरी 27 -- चिलुआताल, हिन्दुस्तान संवाद। चिलुआताल थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बालापार में पुराने विवाद को लेकर हुई मारपीट में पति-पत्नी सहित कई लोग घायल हो गए। घटना के संबंध में दोनों पक्षों की तहरीर पर चिलुआताल पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित बनवारी पासवान ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह चौराहे पर दूध देकर घर लौट रहे थे, तभी गांव के ही नौमी पासवान, उसके भाई-बहन पूजा और पत्नी निर्मला ने गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर लाठी-डंडों से मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया गया। बीच-बचाव करने आई पत्नी को भी पीटकर घायल कर दिया गया। वहीं दूसरे पक्ष से निर्मला पासवान पत्नी नौमीनाथ ने आरोप लगाया कि गोरखपुर से काम कर लौटते समय पुरानी रंजिश को लेकर बनवारी, पलकधारी व पारस ने उनके साथ मारपीट की, जिससे सिर म...