मुजफ्फरपुर, मई 11 -- साहेबगंज। आनंदी छपरा गांव में शनिवार की रात पुराने विवाद में सुबोध सिंह (55) की पड़ोसियों ने पिटाई कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बेहोशी की हालत में उसे सीएचसी पहुंचाया। मामले को लेकर पिता शिवजी सिंह ने थाना में आवेदन दिया है। इसमें पड़ोसी विपिन कुमार समेत चार लोगों को आरोपित किया है। उसने पुलिस को बताया है कि पुत्र खाना खाकर टहल रहा था, तभी पड़ोसियों द्वारा घर में बंद कर उसकी पिटाई की गई। उसका मोबाइल छीन लिया गया। पुलिस ने बताया कि छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...