कानपुर, नवम्बर 10 -- चकेरी। अहिरवां में पुराने विवाद में पड़ोसी परिवार ने घर में घुसकर 65 वर्षीय वृद्धा को बुरी तरह से मारापीटा। जिसके बाद पीड़िता ने आरोपितों के खिलाफ चकेरी थाने में ममला दर्ज कराया है। अहिरवां के संजीव नगर कच्ची बस्ती निवासी 65 वर्षीय सावित्री के अनुसार बीती सात नवंबर को वह घर में अकेली थीं। तभी पड़ोसी रोहित, सोनम, रीना और महेश घर में घुस आये। इसके बाद आरोपितों ने पुराने विवाद की खुन्नस में उनके साथ मारपीट की। साथ ही बीच बचाव करने आये पीड़िता के नाती पंकज से भी मारपीट की। इसके बाद आरोपित धमकाते हुए भाग गये। अहिरवां चौकी प्रभारी पवन शर्मा ने बताया कि मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...