कानपुर, जून 19 -- चकेरी। जाजमऊ में पुराने विवाद में पड़ोसी ने अपने साथियों के साथ मिलकर भाइयों को पीटा और दुकान में तोड़फोड़ की। घटना के बाद पीड़ित ने जाजमऊ थाने में मामला दर्ज कराया है। जाजमऊ हाशमी रोड निवासी शोएब खान की घर के बगल में एसी रिपेयरिंग की दुकान है। शोएब के अनुसार 17 जून की रात में वह दुकान के बाहर बैठे थे। तभी पुराने विवाद को लेकर पड़ोसी अताउला अपने साथी अमन, अल्तमश, दानिश समेत अन्य के साथ आकर गाली गलौज कर मारपीट करने लगा। इस दौरान शोएब का भाई सैफ खान बीच-बचाव करने आया तो आरोपितों ने दोनों भाइयों को पीटने के बाद दुकान में तोड़फोड़ की। थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर पर मामला दर्ज कर आरोपितों की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...