गौरीगंज, अगस्त 10 -- संग्रामपुर। संवाददाता थाना क्षेत्र के मिसरौली बड़गांव में पुराने विवाद को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर धारदार हथियारों से हमला बोल दिया। जिसमें गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां एक घायल की मौत हो गई। जबकि दो घायलों का इलाज चल रहा है। वहीं एक घायल की तहरीर पर छह आरोपियों के विरुद्ध हत्या व हत्या के प्रयास की धाराओं में केस दर्जकर पुलिस चार आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार शनिवार की रात लगभग आठ बजे गांव निवासी 45 वर्षीय कल्लू यादव पुत्र स्व. रामसागर यादव बाइक से अपने घर लौट रहा था। रास्ते में मातादीन यादव के घर के पास घात लगाकर बैठे उसके विपक्षियों ने बाइक रुकवाकर बांका और कुल्हाड़ी से उस पर हमला बोल दिया। गुहार सुनकर बीचबचाव करने पहुंचीं उस...