अमरोहा, अक्टूबर 24 -- नौगावां सादात, संवाददाता। पुराने विवाद को लेकर दो परिवारों के लोगों में संघर्ष हो गया। जिनमें बीच सड़क जमकर लाठी-डंडे चलने से गांव में अफरा-तफरी मच गई। मारपीट में दोनों पक्षों से तीन लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल बेकाबू होते हालात को संभाला। मामले में दोनों ओर की तहरीर पर नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना नौगावां सादात थाना क्षेत्र के गांव बीजरा की है। यहां रहने वाले रवि ने गांव निवासी सगे भाई सुरेश व काशीराम, शिवम कुमार, सौरभ व राकेश के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। आरोप है कि 21 अक्तूबर की शाम वह मंदिर में दीपक जलाकर घर लौट रहे थे। रास्ते में घात लगाकर बैठे आरोपियों ने घेरते हुए मारपीट कर दी। विरोध करने पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। बचाव में आए परिवार के अन्य लोगों के साथ भी मारपीट क...