नोएडा, सितम्बर 22 -- नोएडा,वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-113 थानाक्षेत्र के एफएनजी रोड पर पुराने विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो गई। पुलिस ने दोनों पक्षों के नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया। एक पक्ष के छह और दूसरे पक्ष से तीन लोग गिरफ्तार हुए हैं। कई अन्य की तलाश भी पुलिस टीम कर रही है। एसीपी ट्विंकल जैन ने बताया कि इसी साल अप्रैल में बहलोलपुर गांव में आयोजित शादी समारोह में पार्किंग को लेकर हरीश और सूरज की कहासुनी हो गई थी। दोनों पक्षों ने एक दूसरे से गाली गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। इस संबंध में सेक्टर-63 थाने में एक पक्ष ने शिकायत भी दी थी। तभी से दोनों पक्ष एक दूसरे से रंजिश रख रहे थे। रविवार शाम को हरीश किसी काम से सेक्टर-113 थानाक्षेत्र स्थित एफएनजी रोड पर गया था। वहां पर सूरज ने उसकी गाड़ी देखी और मौके पर अपने साथियों को बुला लिय...