मुजफ्फरपुर, सितम्बर 23 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। दो दिन पुराने विवाद को लेकर छोटी कल्याणी चौक पर मंगलवार को दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। इसमें पूर्व मेयर सह वार्ड पार्षद वर्षा सिंह के देवर के पुत्र आयुष राज चौहान का सिर फूट गया। घटना की सूचना मिलने पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो मामला शांत हुआ। दोनों ओर से घर पर चढ़कर हमला करने का आरोप लगाया गया है। घायल आयुष का सदर अस्पताल में इलाज कराया गया। आयुष ने पुलिस को दिए आवेदन में पंकज चौधरी और सुमित चौधरी समेत 15 लोगों को आरोपित बनाया है। वहीं सुमित ने आयुष और उसके परिवार वालों को आरोपित बनाया है। बताया गया कि पंकज और आयुष छोटी कल्याणी के निवासी हैं। दो दिन पहले दोनों में किसी बात को लेकर मारपीट हुई थी। इसी बात को लेकर फिर से मंगलवार को भिड़ंत हो गई। आयुष का आरोप है कि पंकज और सुमित स...