अमरोहा, फरवरी 16 -- पुराने विवाद में दो गुटों में मारपीट हो गई। जिसमें दोनों तरफ से चार लोग घायल हो गए। सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। दोनों तरफ से तहरीर पुलिस को दी गई है। शहर के मोहल्ला जलालनगर निवासी सरताज का उसके ही मोहल्ला निवासी जयसीन के परिवार से पुराने विवाद चल रहा है। इसी चलते रविवार को दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। कहासुनी के बाद दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। जिसमें सरताज और उसकी पत्नी सहाना वहीं दूसरी तरफ से खालिद व उसके पिता घायल हो गए। शोर-शराबा होने पर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। जमा हुए लोगों दोनों गुट के लोगों को किसी तरह समझाकर विवाद शांत कराया। प्रभारी निरीक्षक सनोज प्रताप सिंह ने जांचकर कार्रवाई करने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...