मुजफ्फरपुर, जून 29 -- औराई। थाना क्षेत्र की बभनगामा पंचायत के बभनगामा पश्चिम गांव में शनिवार की देर रात पुराने विवाद में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई। इसमें शिक्षक मोइन रजा, उनके पुत्र शिवतैन रजा, पूर्व पंसस शरफे आलम व अली इमाम समेत चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया। पूर्व पंसस शरफे आलम ने पुलिस को बताया कि सरपंच प्रतिनिधि मिशवाहुल कमर व उसके परिवार से पुराना विवाद है। शनिवार की रात करीब दो दर्जन लोग हर्वे हथियार के साथ पहुंचे और मारपीट करने लगे। थानाध्यक्ष राजा सिंह ने बताया कि फर्द बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...