पाकुड़, नवम्बर 2 -- पाकुड़। पुराने विवाद में क्रशर संचालक का अपराधियों ने शुक्रवार देर रात गोली मारकर हत्या कर दिया है। हत्या के बाद पूरे गांव में मातद झा गया है। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के किस्तम लखनपुर गांव की है। मृतक व्यक्ति की पहचान किस्तम लखनपुर गांव निवासी मकबुल शेख 55 वर्ष के रूप में की गयी है। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जानकारी के अनुसार मकबुल शेख शुक्रवार देर रात गांव स्थित चाय दुकान से चाय पीकर घर जा रहा था। पहले से घात बनाए बैठे गांव के ही ललन शेख, दनारूल शेख के अलावे कई लोगों ने मकबुल शेख को उसके घर से थोड़ी दूरी पर पकड़ लिया। उसके बाद ललन शेख ने पीछे से पिस्तौल तान दिया। जिससे उसके पीठ पर गोली लगने से वह चीखने चिल्लाने लगे। मकबुल की आवाज सुनकर जबतक परिजन व आसपास के लोग उसे देखते तबतक सभी आरोपी अंधेरा का फा...