सीवान, नवम्बर 10 -- गोपालपुर, निज संवाददाता। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के शहबाजपुर गांव में 1 नवंबर को पुराने विवाद को लेकर एक पक्ष ने शिवजी यादव को मारपीट कर घायल कर दिया। घायल शिवजी यादव ने हुसैनगंज थाने में आवेदन देकर 8 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि 1 नवंबर की संध्या को पुराने विवाद की लेकर उनके पड़ोसी सह पटीदार पुरुष व महिलाओं ने मिलकर उनके साथ गाली गलौज और मारपीट की। इस मारपीट से उनके हाथ कंधे और पीठ जख्मी हो गए। आसपास के लोगों की वजह से उनकी जान बच पाई जिसके बाद उनका इलाज सीवान सदर अस्पताल में कराया गया। हुसैनगंज पुलिस इस मामले की पड़ताल कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...