दुमका, सितम्बर 25 -- सरैयाहाट, प्रतिनिधि। सरैयाहाट-मंडलडीह गांव के तुलसी टोला की सरिता देवी ने पुराने विवाद को लेकर मारपीट करने आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। पिड़िता ने बताया है कि वह अपने घर में खाना बना रही थी।‌ तभी अचानक मंडलडीह गांव के ही छोटन यादव पूर्व के विवाद को लेकर मेरे घर के पास आकर ईंट फेंककर मारपीट करने लगा। जिससे उसका सर फट गया और वह बुरी तरह घायल हो गया। हो हल्ला करने पर उक्त आरोपी भाग निकला। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल में शुरु कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...