हाथरस, नवम्बर 5 -- सासनी, संवाददाता। गांव ऊतरा में मंगलवार दोपहर अचानक हुई हवाई फायरिंग से ग्रामीणों में खलबली मच गई। ग्रामीण इधर-उधर भागने लगे। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने फायरिंग करने वालों का तलाश किया, मगर हाथ नहीं लग सका। इस मामले में पीड़ित ने कोतवाली में नामजद लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। कोतवाली में दी तहरीर में पीड़ित अंशुल कुमार ने कहा हैकि सोमवार को सासनी के कॉलेज में दौड़ लगाने आया था। नामजदों की किसी बात को लेकर युवकों से कहासुनी हो गई थी। बताते हैं कि दूसरे पक्ष के लोग लाठी डंडे एवं तमंचा आदि हथियारों से लैस होकर गांव ऊतरा आ धमके और गांव में युवक के घर पर हवाई फायरिंग करनी शुरू कर दी, जिससे ग्रामीणों में खलबली मच गई। दहशत के कारण ग्रामीणों ने घर के दरवाजे बंद कर लिए। घटना की सूचना ग्रामीणों ने फोन द्वारा पुलिस को दी। सूचना...