जहानाबाद, अक्टूबर 9 -- टेहटा थाने में दस लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर - बुधवार की शाम बच्चे का बोरा में क्षति विक्षत मिला था शव फॉलोअप मखदुमपुर, निज संवाददाता। टेहटा थाना क्षेत्र के सरेन गांव में बुधवार की देर शाम पुराने विवाद को लेकर पांच बच्चे बच्चे आर्यन कुमार की निर्मम हत्या कर दी गई थी। इस मामले में मृतक बच्चे की मां प्रमिला देवी के द्वारा टेहटा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसमें गांव के ही ईश्वरी यादव एवं उनके परिवार के 10 लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया गया है। पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए नामजद चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। आवेदन में बताया गया है कि अपने ही पड़ोसी ईश्वरी यादव के घर से कुछ दिन पूर्व भूमि विवाद एवं पशु चारा को लेकर विवाद हुआ था। उसी घटना के बदला लेने के उद्देश्य से मेरे पुत्र की निर्मम हत्या कर दी गई।...