नोएडा, अक्टूबर 13 -- नोएडा, संवाददाता। छिजारसी कॉलोनी में दो पक्ष पुराने विवाद को लेकर नौ अक्तूबर को आपस में भिड़ गए थे। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर मारपीट करने और धमकी देने के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने दोनों पक्षों के दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। छिजारसी कॉलोनी में रहने वाले हिमांशु ने पुलिस को बताया कि पड़ोसी देवकी शर्मा के परिवार से उनका पुराना विवाद चल रहा है। हिमांशु गुरुवार सुबह दूध लेने जा रहे थे। आरोप है कि देवकी और उसके परिवार ने हिमांशु से अभद्रता की। शोर सुनकर हिमांशु की बहन भी बाहर आ गई। आरोपियों ने दोनों बहन-भाइयों से मारपीट की। हिमांशु ने पुलिस से शिकायत की। उधर, देवकी का आरोप है कि गुरुवार सुबह हिमांशु मुकदमे को वापस लेने के लिए दबाव बना रहा था, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। इसको लेकर हिमांशु ने अभद्रता की और विरोध करने ...