जमशेदपुर, जनवरी 21 -- बोड़ाम के गेरुआ गांव स्थित लेक व्यू रिसॉर्ट में रविवार को होटल मैनेजर संतोष गिरी को उनके चचेरे भाई संजीत गिरी व आशुतोष गिरी समेत 5 लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। घटना का कारण पुराना विवाद बताया जाता है। संतोष गिरी की लिखित शिकायत पर बोड़ाम थाने में सोमवार को संजीत गिरी, आशुतोष गिरी एवं 3 अन्य के खिलाफ मारपीट की प्राथमिकी दर्ज की गई है। सूत्र बताते हैं कि दोनों के बीच पिछले करीब एक साल से लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा है। इससे पूर्व नवंबर में भी रिसॉर्ट में झगड़ा हुआ था। पुलिस ने मंगलवार को बिहार के पटना जिला निवासी संजीत गिरी व आशुतोष गिरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। अन्य तीन आरोपियों की तलाश जारी है। पूछताछ में संजीत गिरी ने पुलिस को बताया गेरुआ में होटल चलाना वाला संतोष गिरी उसका चचेरा भाई है। पूर्व में दोनों की प...