देवघर, जून 7 -- देवघर, प्रतिनिधि नगर के बरमसिया मोहल्ले में पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों में गुरुवार को जमकर मारपीट हो गई। घटना में दोनों पक्षों के एक-एक व्यक्ति घायल हो गए, जिनका इलाज सदर अस्पताल में किया गया। इलाज के बाद दोनों पक्षों ने नगर थाना में एक-दूसरे के खिलाफ लिखित आवेदन देकर काउंटर केस दर्ज कराया है। पहले पक्ष के रवि शंकर सिंह ने विकास चौधरी, मुकेश चौधरी, सागर चौधरी, दिनेश चौधरी और गणेश चौधरी को आरोपी बनाया है। वहीं दूसरे पक्ष के विकास कुमार महथा ने राजा कुमार राजपूत और आदित्य सिंह पर हमला करने का आरोप लगाया है। दोनों मामलों में पुरानी रंजिश को वजह बताया गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है और दोनों पक्षों से पूछताछ कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...