दिल्ली, जुलाई 2 -- दिल्ली में 1 जुलाई से पुराने वाहनों को पेट्रोल-डीजल देने पर पाबंदी लगा दी गई है। रेखा सरकार के इस आदेश से निराश होकर एक शख्स ने अपनी SUV गाड़ी ही बेच दी। रितेश गंडोत्रा नाम के शख्स के पास 8 साल पुरानी डीजल रेंज रोवर कार थी। उन्होंने बताया कि उनकी गाड़ी कोविड लॉकडाउन के दौरान दो साल तक खड़ी रही और इसमें अभी दो लाख किलोमीटर से ज्यादा चलने की क्षमता बाकी है। गंडोत्रा ने 'X' (पहले ट्विटर) पर बताया कि उनकी प्रीमियम कार अच्छी तरह से रखी हुई थी और सिर्फ 74,000 किलोमीटर चली थी। अब,उन्हें अपनी यह गाड़ी,जिसे उन्होंने 2018 में Rs.55 लाख में खरीदा था,डीजल प्रतिबंध के कारण बहुत कम कीमत पर बेचने के लिए मजबूर होना पड़ा है। उन्होंने लिखा,"मेरी कार 8 साल पुरानी है,एक डीजल गाड़ी है,जिसे मैंने बहुत अच्छे से रखा है और यह सिर्फ 74,000 किलोमी...