नई दिल्ली, जून 23 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। मियाद पूरी कर चुके वाहनों को पेट्रोल-डीजल नहीं देने के आदेश को एक जुलाई से लागू करने की तैयारी है। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने पुराने वाहनों को ईंधन देने पर पेट्रोल पंप संचालक के खिलाफ कार्रवाई का आदेश जारी किया है। इस आदेश के खिलाफ दिल्ली के पेट्रोल डीलर्स एकजुट हो गए हैं। सोमवार को उन्होंने दिल्ली के परिवहन मंत्री और परिवहन सचिव को पत्र भेजकर कार्रवाई के आदेश को वापस लेने को कहा है। मियाद पूरी कर चुके वाहनों की पहचान के लिए दिल्ली के 550 से ज्यादा पेट्रोल पंपों पर एएनपीआर (ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकॉग्निशन) कैमरे और अनाउंसमेंट सिस्टम लगाए गए हैं। इन कैमरों को सॉफ्टवेयर के जरिए परिवहन विभाग के डाटा से जोड़ा गया है। यह सिस्टम नंबर प्लेट को पढ़कर पुराने वाहन की पहचान कर तुरंत अनाउंस कर कर्मच...