हापुड़, दिसम्बर 1 -- किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारी और सदस्यों ने सोमवार को जिला मुख्यालय पहुंचकर किसानों की समस्याओं के समाधान की मांग उठाई। इस संबंध में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। जिलाध्यक्ष अरुण प्रधान ने बताया कि जिले में काफी संख्या में किसान है। पुलिस द्वारा 10 से 15 वर्ष पुराने डीजल व पेट्रोल वाहनों की रोक की आड में किसानों को रोक लिया जाता है और रिश्वत लेकर छोड़ा जाता है। जिस कारण किसान, मजदूर आर्थिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रहा है। इसके साथ ही सिंभावली शुगर मिल व बृजनाथपुर शुगर मिल द्वारा किसानों को वर्ष 2024 का गन्ना भुगतान अभी तक नहीं मिला है। जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति कमजोर हो रही है। इसके साथ ही जिले में आवारा पशुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है जो खेतों में जाकर किसानों की फसल बर्बाद कर र...