चंदौली, जून 14 -- चंदौली, संवाददाता । जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग की अध्यक्षता में शुक्रवार को कर-करेत्तर की बैठक हुई। इसमें राजस्व संग्रह, विकास और प्रर्वतन कार्यों की समीक्षा की गई। इस दौरान राजस्व वसूली की धीमी प्रगति पर नाराजगी प्रकट किया। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को लक्ष्य के अनुसार कर और राजस्व बढ़ाने का निर्देश दिया। वहीं पुराने वादों के निस्तारण में अपेक्षित प्रगति न होने पर तहसीलदारों को चेतावनी दी। कहा कि मिशन मोड में कार्य कर पेंडेंसी को समाप्त किया जाए। सभी एसडीएम और तहसीलदारों को पूरी तैयारियों के साथ बैठक में प्रतिभाग करने की नसीहत भी दी। उन्होंने सभी उपजिलाधिकारियों और तहसीलदारों को प्रतिदिन कोर्ट में बैठकर 3 और 5 वर्ष से अधिक पुराने वादों का निस्तारण करने का निर्देश दिया। वहीं वरासत के प्रकरणों को समय सीमा में निपटाने ...