रुद्रपुर, सितम्बर 29 -- रुद्रपुर, संवाददाता। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने वर्चुअल माध्यम से मासिक स्टाफ बैठक लेते हुए राजस्व अधिकारियों को नियमित न्यायालय में बैठकर लंबित वादों का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए। साथ ही आरसीएमएस पोर्टल पर अपडेट करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुराने वादों का प्राथमिकता से निस्तारण किया जाए। सोमवार को कैंप कार्यालय से जिलाधिकारी ने शत-प्रतिशत राजस्व वसूली करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि बड़े बकायदारों से कड़ाई से वसूली की जाए और सूची तहसीलों के साथ ही नगर निकायों में भी लगायी जाए। तहसीलदार आरसी वसूली के लिए पूर्ण प्रयास करेंगे और उप जिलाधिकारी भी अपने स्तर पर राजस्व वसूली समीक्षा करेंगे। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि बिना वसूली प्रयास के ही आरसी वापस करने को गंभीरता से लिया जाएगा। उन्होंने...