श्रावस्ती, अक्टूबर 17 -- श्रावस्ती,संवाददाता। आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत जूनियर हाईस्कूल भिनगा में दस दिवसीय स्वदेशी मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत स्वदेशी मेला के आठवें दिन गुरुवार की रात पुराने बॉलीवुड गीतों की धूम रही। इस अवसर पर विभिन्न कलाकारों शमीम अहमद, अंशिका एवं अन्य कलाकारों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और स्वदेशी भावना को नई ऊर्जा प्रदान की। इस दौरान बेसिक शिक्षा विभाग के जिला समन्वयक अजीत उपाध्याय ने भी पुराने गानों से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मेला परिसर में बने मुख्य मंच पर सायं से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सिलसिला शुरू हुआ। जिसमें देश एवं प्रदेश की लोककला एवं संस्कृति पर आधारित विविध प्रस्तुतियाँ रहीं। इसके अलावा स्वदेशी मेले में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के पंजीकृत कलाकार शमीम...