नई दिल्ली, अप्रैल 9 -- कई यूजर्स की शिकायत होती है कि वक्त के साथ लैपटॉप की परफॉर्मेंस स्लो हो जाती है। अगर आपके साथ भी ऐसा ही हो रहा है तो आसान कोशिशों के साथ पुराने लैपटॉप की परफॉर्मेंस बेहतर की जा सकती है। इसके लिए आपको हार्डवेयर अपग्रेड से लेकर सेटिंग्स और सॉफ्टवेयर में कुछ बदलाव करने की जरूरत पड़ सकती है। आइए पुराने लैपटॉप को दोबारा फास्ट बनाने का तरीका समझते हैं।अपग्रेड कर सकते हैं लैपटॉप का हार्डवेयर अगर आपका सिस्टम अभी भी हार्ड डिस्क ड्राइव (HDD) पर चल रहा है, तो सबसे पहला और असरदार कदम होगा - Solid State Drive (SSD) में अपग्रेड करना। SSD, HDD की तुलना में कई गुना तेज होती है और बूट टाइम, ऐप लोडिंग स्पीड तथा फाइल एक्सेस टाइम को काफी हद तक कम कर देती है। इसके अलावा, RAM (Random Access Memory) बढ़ाना भी बेहद फायदेमंद हो सकता है। अगर...