लखनऊ, जून 23 -- मोहर्रम को देखते हुए पुलिस ने पुराने शहर में सतर्कता बढ़ा दी है। रविवार को अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई शांत समिति की बैठक में सामाजिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की गई। डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि लखनऊ में मोहर्रम बड़े स्तर पर होता है। कई जुलूस निकलते हैं। इसे देखते हुए संभ्रांत व्यक्ति और धर्मगुरुओं के साथ बैठक की जा रही है। साथ ही कई जगहों पर पुलिस ने रूट मार्च भी किया। विशेष तौर से चौक, वजीरगंज, बाजारखाला, सआदतगंज, ठाकुरगंज में सर्तकता बरती जा रही है। इसके साथ ही अन्य थानाक्षेत्रों में भी बैठक की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...