छपरा, अक्टूबर 11 -- डोरीगंज, एक संवाददाता । अवतार नगर थाना क्षेत्र के मौजमपुर दलित बस्ती निवासी 45 वर्षीय अशोक राम का शव शनिवार को पुराने रेलवे लाइन के गड्ढे में मिला। प्राप्त जानकारी के अनुसार अशोक राम शुक्रवार की संध्या पांच बजे शौच के लिए घर से निकले थे और कई घंटे गुजर जाने के बाद भी वापस नहीं लौटे। जिनकी परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन कुछ भी अता पता नहीं चला। इसके बाद परिजनों के द्वारा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई जिसका शव दिन के करीब 11 बजे रेलवे लाईन के पुराने गड्ढे में उपलातेक हुए पाया गया जिसके सिर्फ बाल दिखाई पड़ रहे थे । इसकी सूचना गांव के लोगों ने स्थानीय पुलिस व मुखिया धर्मदेव राय को दी। पुलिस ने घटनास्थल से शव को बाहर निकाला। छपरा सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गय...