गंगापार, जून 13 -- मांडा, हिन्दुस्तान संवाद। पुराने रंजिश में पड़ोसी पर घर फूंकने का आरोप लगाते हुए पीड़ित ने प्रशासन से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई व मुआवजे की मांग की है। खास मांडा निवासी राम बिहारी ने तहसील मेजा और मांडा थाने में तहरीर दी कि उसके एक पड़ोसी ने पुराने रंजिश में गुरुवार को उसके घर में आग लगा दी। आग लगने से घर में रखा घर गृहस्थी का हजारों का सामान और घर जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने किसी तरह आग बुझाई, लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...