लखीमपुरखीरी, सितम्बर 16 -- एसएसबी ने सरियापारा के पिलर संख्या 745/1 के पास से नेपाल से आ रहे दो लोगों को संदिग्ध हालात में पकड़ा है। दोनों की तलाशी में उनके पास मौजूद बैग से पुराने मोबाइल बरामद किए गए हैं। दोनों नेपाल से पुराने मोबाइल लाकर भारत में रिपेयरिंग की दुकान पर बेंचते थे। दोनों को कस्टम के सुपुर्द किया गया है। एसएसबी अधिकारियों ने बताया कि सरियापारा एसएसबी के जवान पिलर संख्या 745/1 पर गश्त कर रहे थे। इस दौरान नेपाल के रास्ते भारत आते हुए दो लोग दिखाई दिए। जिसपर जवानों ने दोनों को पकड़ लिया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम अलीजान निवासी बोदा टांडा भीरा व सलीम निवासी पिपरिया भीरा का होना बताया। तलाशी में उनके पास से मौजूद बैग से जवानों ने 40 पुराने व एक कीपैड मोबाइल बरामद किया है। दोनों को बरामद मोबाइलों समेत कस्टम के सुपुर्द कर दिया गय...