धनबाद, जून 19 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। लगभग डेढ़ वर्षों के बाद दिशा की हुई बैठक में पुराने मुद्दों पर धनबाद के पक्ष और विपक्ष के जनप्रतिनिधि एकजुट दिखे। सभी ने सवाल उठाए कि पिछली बैठक में उठाए गए मुद्दों पर जब एक भी काम हुआ नहीं तो इस बैठक में उन मुद्दों पर क्यों चर्चा करनी है? सांसद ढुलू महतो समेत सभी छह विधायक नाराज दिखे। इसपर डीसी ने जनप्रतिनिधियों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि कुछ दिन पहले ही उन्होंने प्रभार लिया है। पुराने मुद्दों का अध्ययन कर वे जल्द उसपर कार्रवाई सुनिश्चित कराएंगे। दो माह में दिशा की एक और बैठक करने पर सहमति बनी। सांसद ढुलू महतो की अध्यक्षता में बुधवार को समाहरणालय के सभागार में जिला विकास समन्वय व निगरानी समिति (दिशा) की बैठक हुई। सांसद ने कहा कि धनबाद में लंबे समय से एयरपोर्ट की मांग उठाई जा रही है। एयरपोर्ट निर्...