औरैया, दिसम्बर 17 -- रुरुगंज, संवाददाता। बिधूना थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक पुराने मामले में वांछित चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक मुकेश बाबू चौहान के निर्देशन में रुरुगंज चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक राजेश कुमार ने अपनी टीम के साथ कार्रवाई करते हुए आरोपी को दबोचा। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किया गया आरोपी प्रदीप कुमार पुत्र अमर सिंह, निवासी ग्राम सरायमहाजनान, थाना बिधूना है। आरोपी लंबे समय से एक पुराने मुकदमे में फरार चल रहा था, जिसकी पुलिस को तलाश थी। बुधवार को सूचना के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...