संतकबीरनगर, दिसम्बर 19 -- नाथनगर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के दक्षिण चौराहे पर ग़ुरुवार को शाम करीब साढ़े चार बजे पुराने मुकदमे की रंजिश को लेकर कुछ लोगों ने युवक की पिटाई कर दी थी। शुक्रवार को पुलिस ने तहरीर के आधार पर विपक्षी दम्पत्ति समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस को दी गई तहरीर में क्षेत्र के शेरपुर निवासी राजधारी पुत्र हंसराज ने बताया कि गुरुवार शाम को करीब साढ़े चार बजे उनका बेटा शिवम गांव के एक साथी के साथ महुली में बाजार करने पहुंचा। इसी दौरान पुराने मुकदमे की खुन्नस से खार खाए अमित पाण्डेय अपने परिजनों के साथ पहुंचा। गाली देते हुए शिवम को लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया। जानमाल धमकी भी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर विपक्षी अमित पाण्डेय पुत्र संजय पाण्डेय, गंगाराम पुत्र राजकुमार, संजय पाण्डेय की पत्नी...