बरेली, सितम्बर 1 -- स्मार्ट मीटर को लेकर फैल रही भ्रांतियों को दूर करने के लिए बिजली निगम अब जिले में पांच फीसदी उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर के साथ चेक मीटर (पुराना मीटर) लगा रहा है। इसके बाद हर महीने मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के अधिकारी खुद दोनों मीटरों की रीडिंग चेक करने के साथ उपभोक्ताओं को दिखाकर उनसे संतुष्टि प्रमाण पत्र लेंगे। बरेली प्रथम जोन में साढ़े आठ लाख से अधिक कनेक्शनधारक हैं। इसमें शहरी क्षेत्र में ढ़ाई लाख से अधिक कनेक्शन धारक हैं। इन सभी कनेक्शन धारकों के पुराने मीटरों को स्मार्ट मीटरों में बदलने की प्रक्रिया तेजी से जिले व मंडल में चल रही है। हालांकि इस बीच स्मार्ट मीटर के तेज चलने की बात कही जाने लगी। हेल्पडेस्क पर आने वाली हर तीसरी शिकायत भी स्मार्ट मीटर से संबंधित है। बरेली प्रथम जोन के मुख्य अभियंता ज्ञान प्...