लखनऊ, सितम्बर 24 -- पुराने मीटर जमा नहीं करने के मामले की पड़ताल पावर कॉरपोरेशन ने शुरू कर दी है। सूत्र बताते हैं कि इस मामले में मीटर लगाने वाली कंपनियों पर कार्रवाई की जा सकती है। केंद्र सरकार की रिवैंप डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम (आरडीएसएस) के तहत पुराने मीटरों की जगह स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जा रहे हैं। प्रदेश भर में कई जगहों से शिकायतें आ रही हैं कि मीटर कंपनियां समय से पुराने मीटर जमा नहीं कर रही हैं और जमा किए जा रहे तमाम मीटरों की रीडिंग शून्य कर दी जा रही है। ऐसे ही एक मामले में सीतापुर में एफआईआर भी दर्ज हुई थी। पुराने मीटर उतारकर स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने के मामले में हर जिले से शिकायतें हैं। पुराने मीटरों में लेजर से डिस्प्ले को क्षतिग्रस्त करने, रीडिंग शून्य कर देने और पुराने मीटर स्टोर में जमा नहीं करने के मामले आ रहे हैं।...