मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 28 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। पीएमश्री नवोदय विद्यालय में रविवार को एलुमिनी समागम का आयोजन किया गया। समागम में जब पुराने मित्र मिले तो खुशी से सबके चेहरे खिल उठे। कड़ाके की ठंड के बाद भी कई एलुमिनाई कुढ़नी के जवाहर नवोदय विद्यालय खरौनाडीह में आयोजित समागम में पहुंचे। कार्यक्रम के सफल आयोजन में पूर्ववर्ती छात्रों के संगठन प्रणाम तथा विद्यालय प्रशासन ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रचार्य पंकज कुमार, प्रणाम के अध्यक्ष अभय कुमार व सचिव प्रोफेसर नुरुजवा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। विद्यालय की छात्रा समूह ने स्वागत गान तथा नृत्य व संगीत प्रस्तुत कर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। पूर्ववर्ती छात्रों में डॉ. पूजा, डॉ. आदित्य शांडिल्य, इंडियन बैंक के ब्रांच मैनेजर विक्रम, बैंक ऑफ इंडिया के...