मिर्जापुर, नवम्बर 15 -- मिर्जापुर। पुलिस लाइन मां विंध्यवासिनी सभागार कक्ष में शुक्रवार को एएसपी आपरेशन मनीष कुमार मिश्रा ने पैरोकार और सम्मन सेल के कर्मियों की बैठक ली। उन्होंने पुराने मामलों में प्रभावी पैरवी कर न्यायालय में समय से तामिला कराने के निर्देश दिए। जिससे आरोपियों को सजा दिलाई जा सके। एसएसपी ने जिले के सभी थानों के सेशन, लोवर कोर्ट के पैरोकार और सम्मन सेल के सभी कर्मचारी को दिशा निर्देश दिए। कहाकि जिले के विभिन्न थानों पर पंजीकृत चिह्नित और पुराने मामलों में ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत प्रभावी पैरवी कराए। गवाहों को निर्धारित तिथि पर न्यायालय में उपस्थित कराकर बयान दर्ज कराने की कार्रवाई पूरी करें। जिससे आरोपियों को सजा दिलाने तथा न्यायालय की ओर से निर्गत अधिपत्रों का शत-प्रतिशत तामिला समय से कराते हुए उन्हें निर्धारित तिथि से पूर...