बदायूं, फरवरी 15 -- तहसील सदर बदायूं में डीएम निधि श्रीवास्तव ने शुक्रवार को राजस्व न्यायालयों का निरीक्षण किया। उन्होंने तीन वर्ष से अधिक पुराने वादों को चिह्नित कर प्राथमिकता पर निस्तारण कराने के लिए कहा। उन्होंने कॉज लिस्ट को प्रदर्शित करने के लिए कहा और गुण दोष के आधार पर ही वादों का निस्तारण कराया जाए। कहा कि सरसरी तौर पर व गलत तरीके से खारिज न किया जाए। उन्होंने वहां नायब तहसीलदार जगत, बिनावर, कादरचौक व उझानी तथा तहसीलदार व तहसीलदार न्यायिक के न्यायालयों का निरीक्षण किया। उन्होंने तीन वर्ष से अधिक पुराने मामलों को प्राथमिकता पर निस्तारित करने के लिए कहा। इस मौके पर नगर मजिस्ट्रेट सुरेश कुमार पाल, डीआरओ प्रवर्धन शर्मा, एसडीएम सदर मोहित सिंह, एसडीएम न्यायिक कल्पना जयसवाल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...