मधुबनी, मार्च 6 -- पंडौल। पुराने विवाद को लेकर हुए मारपीट में एक महिला समेत चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। घटना को लेकर सकरी थाना क्षेत्र के मोकरर्मपुर निवासी जुल्फेकार ने मामला दर्ज कराया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि घटना के दिन वह शाम में चाय की दुकान पर चाय पी रहे थे। इसी दौरान उनके ग्रामीण अलतमस, मो नदीम एवं शकील अहमद आकर मेरे साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि तुम अपने भतीजा को केस उठाने के लिए कहो वरना तुम्हें जान से मार देंगे। सभी मिलकर मुझे लात घुसा से बुरी तरह मारने लगे तथा गमछा गर्दन में कस कर बांध दिया। जिससे मेरा दम घूटने लगा। मारपीट के दौरान आरोपियों ने सोने का चेन आदि भी छीन लिया। जिसके बाद उक्त सभी लोग वहां से मारपीट कर मेरे घर में घुस गए। इस दौरान शकील अहमद की पत्नी नुसरत प्रव...