रांची, अक्टूबर 3 -- रातू, प्रतिनिधि। राजू सेवा सदन रातू में भर्ती और डिस्चार्ज हुए उन मरीजों के चिकित्सा रिकॉर्ड, जिनका उपचार छह माह पूर्व हुआ था, अब अस्पताल की नीति एवं प्रचलित नियमों के अनुसार नष्ट किए जा रहे हैं। अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि यह प्रक्रिया अनिवार्य संरक्षित अवधि पूरी होने के बाद की जा रही है। ऐसे मरीज या उनके परिजन जो अपने मेडिकल रिकॉर्ड की प्रति प्राप्त करना चाहते हैं, वे 30 दिनों के भीतर अस्पताल के मेडिकल रिकॉर्ड विभाग से संपर्क कर सकते हैं। निर्धारित अवधि के बाद सभी रिकॉर्ड नष्ट कर दिए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...