सिद्धार्थ, नवम्बर 8 -- सिद्धार्थनगर, हिटी। भवानीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम बयारा में एक मकान की कच्ची दीवार गिर गई। जिससे उसमें निवास करने वाली एक बुजुर्ग महिला गिरी दीवार के नीचे दबकर घायल हो गई। जिसको इलाज के लिए बेंवा सीएचसी से पहुंचाया गया। जहां गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सक ने कैली अस्पताल रेफर कर दिया । जहां उसका इलाज चल रहा है। बयारा गांव निवासी दुखहरन गौतम का पुराना घर शुक्रवार सुबह को उजाड़ने का कार्य किया जा रहा था। एक पक्की दीवार से सटे कच्ची दीवार के बगल ईंट को निकाला गया। तभी उससे सटी कच्ची दीवार भर भराकर अचानक ढह गई। जिससे उसके बगल बैठी सुमना (59) मलबे के नीचे दबकर घायल हो गई। यह देखकर काम करने व घर के लोगों ने उसे बाहर निकाला तो कराह रही थी। जिसको इलाज के लिए बेंवा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया। जहां पर गंभीर र...