गिरडीह, जनवरी 24 -- बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर थाना परिसर में स्थित पुराने शिव मंदिर का जीर्णोद्धार किया जाएगा। इसे लेकर शुक्रवार को भूमि पूजन एवं ध्वजारोहण किया गया। पंडित आचार्य मुरलीधर शर्मा के द्वारा धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराया गया। इसे लेकर मंदिर परिसर में शुक्रवार को पूरे दिन धार्मिक माहौल रहा। श्रद्धालुओं की भीड़ इस परिसर में जुटी हुई थी। बता दें कि मंदिर का जीर्णोद्धार के लिए तैयारी जोरों से चल रही है। इसके लिए मंदिर निर्माण कमेटी का भी गठन किया गया। इसके लिए मुकेश कुमार साहु को अध्यक्ष, संतोष कुमार गुप्ता को उपाध्यक्ष, विजय कुमार (मामा) को सचिव, दिलीप कुमार को कोषाध्यक्ष एवं प्रवीण कुमार उर्फ गुड्डू को उप कोषाध्यक्ष बनाया गया। इसके अलावा मुन्ना गुप्ता, सुरेश साव, अमित कुमार बबल, सुरेश अग्रवाल, विक्की गुप्ता, शिवम अग्रवाल को कार्यक...