सुल्तानपुर, सितम्बर 11 -- गोसाईगंज,संवाददाता। गोसाईगंज थाना क्षेत्र के सैफुल्लागंज में भूमि विवाद को लेकर दो पक्ष गुरुवार सुबह आमने सामने आ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को पकड़ थाने ले आई। जहां घण्टो चली पंचायत के बाद दोनों पक्षो में सुलह समझौता हो गया। सैफुल्लागंज निवासी नूर मोहम्मद और ओम प्रकाश पक्ष के बीच आबादी की जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा था। जिसका संबंधित मामला न्यायालय में विचाराधीन है। यह मामला पहले भी कई बार थाना पहुंच चुका था। गुरुवार सुबह आबादी की जमीन कब्जा करने को लेकर दोनों पक्ष एक दूसरे के सामने हो गए। कहासुनी के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि पुलिस बुलानी पड़ी। सूचना पर उपनिरीक्षक गुलाब चन्द्र पाल पुलिस टीम के साथ मौके पर गए। मामले की गंभीरता को देखकर पुलिस दोनों को पकड़कर थाने ले आई। थाना परिसर में दोनों के बीच पंचायत ...