जमशेदपुर, मई 6 -- सांसद विद्युतवरण महतो ने सोमवार को एमजीएम का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल के अधिकारियों व डॉक्टरों से बातचीत की और जल्द शिफ्ट करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि मरीजों को नये अस्पताल भवन में बहुत पहले शिफ्ट कर जाना चाहिए था, लेकिन प्रशासनिक लापरवाही के चलते मरीजों की जान गई है। 60 साल पुराने भवन का निर्माण पुरानी पद्धति से हुआ है। नए भवन के निर्माण के दौरान पोकलेन और जेसीबी का इस्तेमाल किया गया है, जिसके चलते पुराने भवन के पिलर और दीवारों में दरार आई होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...