बिजनौर, मई 14 -- जनपद के पुराने महलों को राजस्थान की तर्ज पर हेरिटेज होटल के रूप में विकसित किए जाने का काम पहले से ही प्रगति पर है, लेकिन अब इसमें और तेजी आ जाएगी। बिजनौर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन विभाग ने हेरिटेज होटल के लिए विशेष प्रोत्साहन योजना शुरू की है। डीएम जसजीत कौर ने इस योजना की जानकारी दी। यूं तो जिले में ऐतिहासिक, पौराणिक और प्राकृतिक संपदा की कमी नहीं है। हर कौना अपने आप में इतिहास समेटे हुए है और पर्यटन की अपार संभावनाएं भी यहां छिपी हुई हैं। जरूरत है तो पर्यटकों के रुकने के लिए बेहतर होटल की। पिछले दो तीन सालों से इस दिशा में जिले आला अधिकारियों के प्रयास जारी हैं लेकिन अब इसमें और तेजी आने की संभावना है। डीएम जसजीत कौर ने बताया कि बिजनौर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन विभाग ने हेरिटेज होटल के लिए व...