बदायूं, नवम्बर 26 -- वजीरगंज। क्षेत्र में लकड़ी माफियाओं की अवैध कटान के मामले में वन विभाग ने जांच शुरू कर दी। कस्बा वजीरगंज-वघौल रोड पर बिजली हेडिल के पास पुराने भट्ठे में भारी मात्रा में लकड़ी छिपाई गई थी। सूचना मिलते ही वन विभाग का अमला सक्रिय हो गया। रेंजर मनोज कुमार और सीओ बिसौली मौके पर पहुंचे व आसपास के क्षेत्र में जांच शुरू की। बताया जा रहा है कि मौके से काफी मात्रा में कटी हुई लकड़ी बरामद हुई है। वन विभाग ने अवैध कटान में शामिल लोगों की तलाश शुरू कर दी है

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...