फतेहपुर, जनवरी 15 -- फतेहपुर। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल, इंटरमीडिण्ट की परीक्षा आगामी 18 फरवरी से होने जा रही है। निष्पक्ष परीक्षा संचालन के लिए इस बार नई टीम तैयार की जा रही है। पिछले साल जिन परीक्षा केंद्रों पर वाह्य केंद्र व्यवस्थापकों की ड्यूटी लगाई गई थी। इस बार उस परीक्षा केंद्र ड्यूटी नहीं लगाई जाएगी। परीक्षा तिथि जैसे जैसे करीब आ रही है। विभाग की तरफ से तैयारियां भी जोर-शोर से की जा रही हैं। जिले में इस बार यूपी बोर्ड की हाईस्कूल, इंटरमीडिएट परीक्षा में करीब 66429 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। इनमें हाईस्कूल में 36698 और इंटरमीडिएट में 29731 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा पूरी तरह पारदर्शी तरीके से संचालित हो। इसको लेकर विभाग की तरह से नई टीम के साथ परीक्षा कराने की रणनीति तैयार की है। डीआईओएस के अनुसार इस बार पूर्व में जि...