जहानाबाद, जुलाई 17 -- कलेर, निज संवाददाता । कृषि विज्ञान केंद्र लोदीपुर में शुक्रवार से दो दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ। विषय था पुराने बागों का जीर्णोद्धार और प्रबंधन। इसमें कलेर प्रखंड की 25 आंगनबाड़ी सेविकाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्र की वरिष्ठ वैज्ञानिक और प्रमुख डॉ. अनिता कुमारी ने दीप जलाकर किया। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण का उद्देश्य सेविकाओं को बागवानी, पुराने बागों की देखभाल और वैज्ञानिक प्रबंधन की जानकारी देना है। इससे गांवों में आमदनी बढ़ाने में मदद मिलेगी। डॉ. अनिता ने बताया कि पुराने फलदार पेड़ों की सही देखभाल, समय पर सिंचाई, पौधा शाला तकनीक और पोषक तत्वों का संतुलित उपयोग जरूरी है। इससे फलों की गुणवत्ता और उत्पादन बढ़ता है। कीट नियंत्रण के लिए फेरोमोन ट्रैप जैसी प्राकृतिक तकनीकों की जानकारी भी दी...