बरेली, नवम्बर 27 -- बरेली। परिवहन निगम अब इलेक्ट्रिक बसें चलाएगा। बरेली के पुराने बस स्टैंड पर इलेक्ट्रिक बस चार्जिंग स्टेशन और कार्यशाला बनाने की प्रक्रिया तेज हो गई है। परिवहन निगम मुख्यालय ने अफसरों से प्रस्ताव मांगा है। जिससे दिसंबर में काम शुरू कराया जा सके। इस योजना पर करीब 35 लाख रुपये खर्च आएगा। जनवरी 2026 में बरेली को पहले चरण में 10 इलेक्ट्रिक बसें मिलेंगी जो शहर से 50 किमी के एरिया में संचालित होंगी। परिवहन निगम के अधिकारियों का कहना है कि पर्यावरण संरक्षण के लिए अब इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जाएगा। पहले चरण में कम दूरी की बसें चलेंगी। बरेली को 10 इलेक्ट्रिक बसें 12 मीटर लंबी 28 सीटर आवंटित की जा चुकी हैं। इनके लिए पुराना बस स्टैंड पर चार्जिंग स्टेशन और बसों के रखरखाव को वर्कशाप बनाने के लिए सर्वे रिपोर्ट मांगी गई है। जिससे...