मुरादाबाद, फरवरी 6 -- कर्मचारियों के हितों को लेकर गुरुवार को यूपी रोडवेज इंप्लाइन यूनियन ने अस्थाई तौर पर बनाए गए बस डिपो को लेकर सवाल उठाए है। संगठनों ने गुरुवार को मंडलायुक्त कार्यालय में कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह को ज्ञापन देते हुए बस संचालन बहाल करने व डग्गामारी को रोकने की मांग की। यूपी रोडवेज इंप्लाइज यूनियन व संयुक्त कर्मचारी परिषद के नेताओ ने कमिश्नर से मुलाकात की। कहा कि रोडवेज डिपो की बसों को नया मुरादाबाद में पाकबडा में रोक दिया गया। लोनिवि रामपुर रोड पर पुल की मरम्मत करा रहा है पर दिल्ली रेाड पर किसी तरह का निर्माण नहीं हो रहा। जबकि इस स्थिति का अवैध डग्गमार वाहनों का संचालन तेजी से होने लगा है। यूपी रोडवेज बस स्टैंड बाहर है। काशीपुर, रामनगर डिपो से निजी बसों का संचालन जारी है। इससे महिला यात्री व बच्चों के लिए निजी बसों से स...